डिजिटल करेंसी ऑनरशिप के मामले में दसवें पायदान पर भारत, दुनिया के दिग्गज देशों को छोड़ा पीछे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 अक्टूबर 2023)

रंजन अभिषेक, संवाददाता, नई दिल्ली

बदलते तकनीक के कारण अब दुनियाभर में डिजिटल करेंसी का चलन बढ़ता जा रहा है। आधुनिक व्यवस्था के कारण दुनिया में डिजिटल करेंसी के दिशा में निरंतर विकास हो रहे हैं। लोग कैश के जगह डिजिटल करेंसी रखना पसंद करते हैं और धीरे -धीरे डिजिटल करेंसी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है।

डिजिटल करेंसी ओनरशिप के मामले में भारत दसवें पायदान पर काबिज है। इस मामले में भारत ने दुनिया के कई दिग्गज देशों को पीछे छोड़ दिया है। रूस, ऑस्ट्रेलिया, यूके, जापान, चीन जैसे दिग्गज देशों को भारत ने पीछे छोड़ दिया है।

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक्स द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक डिजिटल करेंसी ओनरशिप के मामले में शीर्ष पायदान पर UAE है। वहीं इस सूची में दसवें पायदान पर भारत काबिज है।

*ये हैं दुनिया के शीर्ष दस देश*

• यूएई
• वियतनाम
• सऊदी अरब
• ईरान
• यूएसए
• यूक्रेन
• वेनेजुएला
• साउथ अफ्रीका
• थाइलैंड
• इंडिया

आपको बता दें कि वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक्स द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक भारत के 7.23 फीसदी लोग डिजिटल करेंसी के ओनर हैं और इन आंकड़ों के साथ भारत दसवें पायदान पर काबिज है।।