पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 अक्टूबर 2023): ओएसिस ग्लोबल यूनिवर्सिटी तथा ओएसिस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संयुक्त तत्वाधान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का 92वाँ जन्म दिवस का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर कई जाने-माने एवं प्रतिष्ठित महान हस्तियां मौजुद रहे। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य पीपल्स डेमोक्रेटिक फोरम के बैनर तले लोकतंत्र में सुशासन और महान विभूतियो को डॉक्टरेट की उपाधि और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित करना था। कार्यक्रम का आगाज गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ और उसके बाद सबसे पहले हुनरबाज बालिका धनुश्री गीत लेकर आई इससे हॉल का माहौल रंगीन हो गया।

उसके बाद ओएसिस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष डाॅ. सुषमा ने ओएसिस राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण परिषद, ओएसिस समाचार, ओएसिस फिल्म और ओएसिस ग्लोबल स्कूल के ऊपर अपने विचार रखे तथा भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला। संगोष्ठी में सुशासन एवं लोकतंत्र के ऊपर दो पैनलों द्वारा चर्चा हुई। जिनमे धीरज सिंह, डॉ. के कवि कुमार, सीडीएस एसडी सिंह, डॉ. महेश थोर्वे, डॉ. आनंद तिवारी और एसपी (जम्मू-कश्मीर) सुरेंद्र चौधरी ने दो-दो मिनट के लिए अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दोरान अनिल कुमार, सलाहकार जम्मू; राजेश सिंह, सलाहकार नोएडा; सुभाष बिहारी, मुख्य सलाहकार दिल्ली; विशाल दमके, सलाहकार धार; अनुराधा बालकृष्ण मोघे, सलाहकार गोवा; बिदु शेखर सलाहकार दिल्ली; डॉ. आनंद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव (युवा), डाॅ. महेश थोरवे; मुख्य सलाहकार पुणे, मेजर जनरल और अविनाश बासफोर सहित कई गणमान्य लोगों ने ओएसिस राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण परिषद की सदस्यता ग्रहण की और इन सभी लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में दिलशोद अखतोव, दूत, उज़्बेकिस्तान; यू- शिउह-मिन, प्रथम सचिव, ताइवान; थाबांग लिनुस खोलुमो, उच्चायुक्त, लेसोथो; एवं 26 विशिष्ट अतिथि ललन कुमार भाजपा विधायक बिहार; मेजर जनरल डॉ. राजन कोचर; लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एस.के. गैडॉक, कमांडर एस.डी. सिंह, डॉ. (प्रो.), आईपीएस विक्रम सिंह (सेवानिवृत्त), राजदूत अनिल त्रिगुणायत, सुरेंद्र चौधरी, अतिरिक्त एसपी (जम्मू-कश्मीर पुलिस); अनुपमा त्रिगुणायत; जी.अशोक कुमार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी; विंग कमांडर सीडीआर प्रफुल्ल बख्शी ( सेवानिवृत्त); पं. नरेंद्र शर्मा, आलोक कुमार, आईपीएस, डीसीपी स्पेशल सेल, दिल्ली; एडवोकेट जगदीप सिंह राणा, डॉ. इंद्रजीत घोष, डॉ. नुपुर धमीजा, अर्चना सिंह, श्री राकेश चंद्र आगेवाल, शैलेश प्रकाश शास्त्री, अनिल कुमार, महेश थोर्वे, सुभाष बिहारी, विधु शेखर, डॉ. सत्य नारायण सहित अन्य को डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। मंच का शानदार एवं अद्भुत संचालन ओएसिस ने सुचारू रूप से किया। इनके अलावा 17वें हुनरबाजों और मीडिया के लोगों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, आखिरी में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का सुखद समापन हुआ।।