टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 अक्टूबर 2023): देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज 15 अक्टूबर को जयंती है। इस मौके पर नेताओं ने उन्हें याद करते हुए कोटि-कोटि नमन किया है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर ट्वीट कर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि हम सब उनके आदर्शों के साथ एक उज्ज्वल भारत की दिशा में काम करने का संकल्प लेते हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा है, “पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनका जीवन हम सभी को सदा प्रेरित करता है। उन्होंने पूरी दुनिया के सामने ज्ञान, सादगी और समर्पण की उत्कृष्ट मिसाल कायम की है। आइए हम सब उनके आदर्शों के साथ एक उज्ज्वल भारत की दिशा में काम करने का संकल्प लेते हैं।”
तो वहीं दिल्ली के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि “पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न एवं आधुनिक युग के निर्माता मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर खिराज ए तहसीन पेश करते हैं!”