सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (12 सितंबर 2023): दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ा दी है। यानी इस मामले में अब 25 सितंबर को सुनवाई की जाएगी।

ईडी ने आज जमानत याचिका पर सुनवाई टालने की मांग की थी, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई 25 सितंबर तक टाल दी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को खराब सेहत के आधार पर 26 मई को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद से वह लगातार अंतरिम जमानत पर हैं।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 31 मई को गिरफ्तार किया था।।