स्वास्थ मंत्री ने डॉक्टर्स को दिया स्पष्ट निर्देश -लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 सितंबर 2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में G20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किए गए डॉक्टर, पैरामेडिकल ऑफिसर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अहम बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उन्हें किसी भी लापरवाही के मामले में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

डॉक्टरों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश के लिए बहुत बड़ा मौका है कि हम जी-20 की मेजबानी कर रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विदेशी मेहमान स्टेट का अच्छा इंप्रेशन लेकर जाएं, हम सभी इसका ध्यान रखें।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि कोरोना काल में जिस जुनून के साथ आपने काम किया, उसी जुनून के साथ G20 में काम करना है। इसके अलावा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।