टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (06 सितंबर 2023): जन्माष्टमी का त्योहार 7 सितंबर यानी गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दौरान असुविधा से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रेफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। 7 सितंबर की शाम से 8 सितंबर की सुबह तक बड़ी संख्या में भक्त विभिन्न मंदिरों में दर्शन करेंगे। साथ ही बताया है कि जनमाष्टमी के मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर, नई दिल्ली; इस्कॉन मंदिर, संत नगर; अमर कॉलोनी; इस्कॉन मंदिर सेक्टर-13, द्वारका; जन्माष्टमी पार्क, पंजाबी बाग; गुफावाला मंदिर, प्रीत विहार; आद्य कात्यानी शक्ति पीठ, छतरपुर; संतोषी माता मंदिर, हरि नगर में प्रमुख समारोह आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी में बताया गया है कि 7 सितंबर को दोपहर 02.00 बजे से जन्माष्टमी के दौरान मंदिर मार्ग पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के आसपास प्रतिबंध रहेगा। मंदिर मार्ग पर गोलचक्कर तालकटोरा स्टेडियम से मंदिर मार्ग की ओर पेशवा रोड – मंदिर मार्ग टी-प्वाइंट तक और इसके विपरीत किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी प्रकार गोलचक्कर शंकर रोड से मंदिर मार्ग तक मंदिर लेन पर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।
बसों और वाणिज्यिक वाहनों के लिए डायवर्जन प्वाइंट :
पंचकुइयां रोड- मंदिर मार्ग ”टी”-प्वाइंट मंदिर मार्ग की ओर,गोलचक्कर जीपीओ और काली बाड़ी मार्ग – भाई वीर सिंह मार्ग काली बाड़ी मार्ग की ओर, गोलचक्कर गोल मार्केट पेशवा रोड की ओर,काली बाड़ी मार्ग – मंदिर मार्ग की ओर उद्यान मार्ग, पेशवा रोड मंदिर मार्ग की ओर, पेशवा रोड-उद्यान मार्ग टी-प्वाइंट मंदिर मार्ग की ओर, गोलचक्कर तालकटोरा स्टेडियम मंदिर मार्ग की ओर, काली बाड़ी मार्ग- आर.के.आश्रम मार्ग मंदिर मार्ग की ओर, गोलचक्कर शंकर रोड से मंदिर मार्ग तक मंदिर लेन, पार्क स्ट्रीट – आर .के आश्रम मार्ग टी-प्वाइंट काली बाड़ी मार्ग की ओर। शिवाजी स्टेडियम से चलने वाली और मंदिर मार्ग की ओर जाने वाली बसों को बसों के रूट के अनुसार,पंचकुइयां रोड या गोलचक्कर जीपीओ की ओर मोड़ दिया जाएगा।
इस्कॉन मंदिर, संत नगर, अमर कॉलोनी के आसपास प्रतिबंध:
कैप्टन गौड़ मार्ग और संत नगर के बीच इस्कॉन मंदिर की ओर राजा धीर सेन मार्ग का पूर्वी मार्ग पैदल यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा । मोटर चालक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कैप्टन गौड़ मार्ग और आउटर रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा ओखला एन.एस.आई.सी मेट्रो स्टेशन से इस्कॉन की ओर आने वाले कैप्टन गौड़ मार्ग के एक मार्ग पर 7 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से जरूरत के आधार पर भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। आउटर रिंग रोड से आने वाले वाहनों को आश्रम चौक के लिए सीधे मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर मोड़ दिया जाएगा।।