टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 सितंबर 2023): भारत में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में 8, 9 और 10 तारीख को सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। कई मार्गों को भी डायवर्ट कर दिया गया है। कर्मचारियों को भी घर से काम करने की सलाह दी गई है। इसी क्रम में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 9 और 10 सितंबर 2023 को आयोजित वाले नीट एसएस परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनबीईएमएस द्वारा नीट एसएस परीक्षा 2023 का नया कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।
नीट एसएस एडमिट कार्ड 2023 जो 4 सितंबर को जारी होने वाला था, अब 22 सितंबर 2023 को जारी किया जाएगा। एनबीईएमएस ने उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया है कि नीट एसएस 2023 का रिजल्ट 15 अक्टूबर तक घोषित किया जाएगा। NEET SS फॉर्म सुधार की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जो आवेदक अपने आवेदन पत्र को संपादित करना चाहते हैं, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 सितंबर तक आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।।