टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 सितंबर 2023): दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज शनिवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाटी कलाँ व उसके आसपास के गाँव जा कर लोगों से मुलाक़ात की और परिवहन से संबंधित उनके मांगों और सुझावों को सुना है। इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ आप विधायक करतार सिंह तंवर और आप पार्षद सुंदर मौजूद रहे।
इस संबंध में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक्स पर तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “आज विधायक श्री करतार सिंह तंवर जी और पार्षद सुंदर जी के साथ छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाटी कलाँ व उसके आसपास के गाँव के लोगों से मुलाक़ात की और परिवहन से जुड़ी उनकी माँगों और सुझावों को सुना।”
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि “ग्रामवासियों के सुझावों का तुरंत संज्ञान लेते हुए मैंने अधिकारियों को सोमवार से भाटी कलाँ गाँव के लिए बस रूट नंबर 434 शुरू करने के आदेश दिए हैं जो किसी कारण से बंद हो गया था।”
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हम दिल्लीवासियों को विश्वस्तरीय आधुनिकतम परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध हैं।”