टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 अगस्त 2023): भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मंगलवार को दिल्ली में केन्या के रक्षा मंत्री अदन बेयर डुएले के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “भारत ने अफ्रीकी देशों के साथ जुड़ाव को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री ने भारत की अध्यक्षता में आगामी नेताओं के शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को G20 सदस्यता में शामिल करने के लिए सभी G20 सदस्य देशों को पत्र लिखा है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ”व्यापार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और लोगों से लोगों के बीच संपर्क में हमारा सहयोग और मजबूत हुआ है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि हमारे दोनों देश 2021-22 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गैर-स्थायी सदस्यों के रूप में मिलकर काम करते हैं। हम 2028-29 के कार्यकाल के लिए भारतीय उम्मीदवारी को समर्थन देने के लिए केन्या को धन्यवाद देते हैं। हमने अपनी ओर से जुलाई 2023 में केन्या के IMO (अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन) के महासचिव पद के लिए भी अपना समर्थन बढ़ाया था।”
केन्या के रक्षा मंत्री अदन बेयर डुएले ने कहा कि “मैं भारत और केन्या के बीच आजादी से पहले से चले आ रहे सौहार्दपूर्ण संबंधों की सराहना करना चाहता हूं और मैं इसे मान्यता भी देना चाहता हूं। हमारे देश में विशाल भारतीय-केन्याई आबादी रहती है। जब पीएम मोदी ने 2017 में हमारे देश का दौरा किया, तो यह एक ऐतिहासिक यात्रा थी।”
केन्या के रक्षा मंत्री अदन बेयर डुएले ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए भारत को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “मैं चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि भारत वैश्विक स्तर पर उन देशों में शामिल होने वाला चौथा देश बन गया है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।”