FIDE वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में मैग्नस कार्लसन ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रागनानंदा को दी मात

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 अगस्त 2023): शतरंज विश्व कप के फाइनल मुकाबले में गुरुवार को विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा को हरा दिया है। इसी के साथ मैग्नस कार्लसन 2023 FIDE विश्व कप के विजेता बन गए हैं। तो वहीं आर. प्रगनानंदा 2023 FIDE विश्व कप के उपविजेता है। मैग्नस कार्लसन ने यह मुकाबला 1.5 – 0.5 के अंतर से जीता है।

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने ट्वीट कर प्रग्गनानंद को उपविजेता बनने पर बधाई दी है। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने ट्वीट में लिखा है, “प्रग्गनानंद 2023 FIDE विश्व कप के उपविजेता हैं। प्रभावशाली टूर्नामेंट के लिए 18 वर्षीय भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बधाई। फाइनल में पहुंचने के रास्ते में प्रगनानंद ने विश्व के 2 हिकारू नाकामुरा और 3 फैबियानो कारूआना को हराया। रजत पदक जीतकर प्रग्गनानंद ने FIDE कैंडिडेट्स के लिए टिकट भी हासिल कर लिया है‌।”