टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (07 अगस्त 2023): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 पेश किया। इस विधेयक पर सदन में चर्चा किया जा रहा है। इस दौरान इसे लेकर लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जंग छिड़ी हुई है।
राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि “2013 में उन्होंने (दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल) ने ट्वीट कर कहा था कि तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित के आवास में 10 एयर कंडीशनर थे और यहां तक कि बाथरूम में भी AC था, उन्होंने यह भी पूछा कि बिजली बिल का भुगतान कौन करता है।आज केजरीवाल के घर में 15 बाथरूम हैं और उनमें 1 करोड़ रुपए के पर्द लगे हैं।”
तो वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि “मैं दिल्ली के 3 करोड़ लोगों की तरफ़ से नहीं, देश के 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बोलने के लिए खड़ा हुआ हूँ। आज से पहले शायद ही कभी असंवैधानिक, गैर कानूनी कागज़ का टुकड़ा बिल के माध्यम से सदन में लाया गया होगा।”
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में गुरुवार को पारित हो चुका है।