दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 अगस्त 2023): केंद्रीय गृह मंत्री अमित आज राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे। ये विधेयक पहले ही लोकसभा से पारित हो चुका है। इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप भी जारी किया है। वहीं आज इस विधेयक को लेकर काफी हंगामे के आसार हैं।

दिल्ली सेवा विधेयक पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “यह बिल भारत के संघीय ढांचे पर हमला है। चुनाव के दौरान उन्होंने (भाजपा) कहा था कि वे दिल्ली को राज्य का दर्जा देंगे लेकिन वे अरविंद केजरीवाल से चुनाव हार गए। केजरीवाल सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है। वे जल रहे हैं। हम राज्यसभा में इस बिल का विरोध करेंगे।”

बता दें कि राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं, जिनमें से 8 फिलहाल खाली हैं। तो वर्तमान में राज्यसभा में 237 सीटें हैं और राज्यसभा में विधेयक को पारित करने के लिए बहुमत का आंकड़ा 119 होगा।।