दिल्ली: साइबर धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, ऐसे बनाता था लोगों को निशाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (31 जुलाई 2023): दिल्ली पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह खुद को पीएसयू बैंक का वरिष्ठ महाप्रबंधक बता कर लोगों से धोखाधड़ी करता था। इस बात की जानकारी उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने सोमवार को दी है।

इस मामले में उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि हमने साइबर धोखाधड़ी के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह सांसदों और विधायकों की सूची ऑनलाइन जांचता था और उनके कार्यालयों में फोन करता था और खुद को एक पीएसयू बैंक का वरिष्ठ महाप्रबंधक बताता था और कहता था कि नौकरियां उपलब्ध हैं और लोगों के फोन नंबर की तलाश करता था। बाद में वह इंटरव्यू लेता था। फिर उनसे 25,000-30,000 रुपए लूट लेता था और बाद में अपना फोन बंद कर देता था।”

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि “हमने उसके पास से सिम कार्ड, मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड के साथ 1,16,000 रुपये जब्त किए हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।”