टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (31 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना बाढ़ के मुद्दे पर आज सोमवार को एमसीडी सदन में पार्षद आपस में भिड़ गए और जमकर नारेबाजी की। एमसीडी सदन में इस हंगामे पर दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी को यह स्वीकार करना होगा कि वे एमसीडी सदन में शासन नहीं कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली की जनता ने निगम में आम आदमी पार्टी को जनादेश दिया है। रही बात शोर मचाने की तो भारतीय जनता पार्टी ने जो प्लेकार्ड पकड़े थे कि वार्ड कमेटी का गठन नहीं हो पा रहा है। साथ ही स्टैंडिंग कमेटी का भी कुछ लोग मुद्दा बनाकर बैठे थे।”
शैली ओबेरॉय ने आगे कहा कि “हम मनोनीत पार्षदों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और जब तक लंबित फैसला नहीं आ जाता, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। दलगत राजनीति पर ध्यान दें और वार्ड समितियों के गठन के लिए डीएमसी अधिनियम और संविधान के अनुसार तकनीकीताओं पर ध्यान दें।”