बृजभूषण सिंह के खिलाफ पॉक्सो केस में नाबालिग महिला पहलवान और उसके पिता को नोटिस जारी, मांगा जवाब

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जुलाई 2023): भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो केस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शिकायतकर्ता नाबालिग महिला पहलवान और उसके पिता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में अब 1 अगस्त को सुनवाई होगी। कोर्ट ने पॉक्सो मामले में दिल्ली की ओर से दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट पर विचार किया और उसके बाद जवाब मांगा।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग महिला पहलवान ने शुरू में यौन शौषण का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। बाद में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर किया था और कहा था कि जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिला हैं। इसलिए इस केस को बंद कर दिया जाए।