IIT, NIT के लिए जोसा काउंसलिंग का पहला मॉक सीट आवंटन जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 जून 2023): IIT, NIT, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई के कुल 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग का पहला मॉक सीट आवंटन जारी किया जा चुका है।

देश के कुल आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई के कुल 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए करवाई जा रही जोसा काउंसलिंग के पहला मॉक सीट आवंटन जारी किया जा चुका है।

करिअर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया की जारी किए गए मॉक सीट अलोकेशन में कुल एक लाख 55 हजार 778 विद्यार्थियों की एक करोड़ 62 लाख 68 हजार 517 च्वॉइसेज को शामिल कर आवंटन दिया गया है।

पहली मॉक सीट आवंटन के बाद स्टूडेंट्स अपनी भरी हुई कॉलेज च्वॉइस को एक बार अवश्य चेक कर लें कि उन्हें पहले मॉक सीट आवंटन में जिस कॉलेज ब्रांच का आवंटन हुआ है उनसे ऊपर कोई ऐसी कोई च्वॉइस तो नहीं है जो मिली ब्रांच से प्राथमिकता में कम हो एवं मिली ब्रांच से नीचे कोई कॉलेज ब्रांच की च्वॉइस ऐसी तो नहीं है जो उस मिली ब्रांच से प्राथमिकता में ऊपर भरनी थी। क्योंकि एक बार लॉक करने पर भरी ब्रांच में कोई बदलाव संभव नहीं है। यह जोसा काउंसलिंग छह राउंड में संपन्न होगी। च्वॉइस फिलिंग का अंतिम मौका 28 जून शाम 5 बजे तक रहेगा। इस वर्ष विद्यार्थी 119 कॉलेजों की 813 ब्रांचेंज की च्वॉइसेज भर सकते हैं।।