टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (10/06/2023): हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को फिर से पहलवानों के मुद्दों को लेकर महापंचायत हुई। महापंचायत के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि “हमने सरकार से कहा है कि अगर 15 जून तक कार्रवाई नहीं की गई तो हम विरोध का बड़ा आह्वान करेंगे और फैसला लेंगे।”
इससे पहले पहलवान साक्षी मलिक ने पत्रकारों से बात करते हुए एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के बारे में कहा कि ”एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये मामला सुलझ जायेगा। आप लोग नहीं समझ सकते हैं कि हम प्रतिदिन किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहे हैं।”
बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत के बाद पहलवानों ने 15 जून तक अपना धरना स्थगित कर रखा है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ WFI के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग किया है।