टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/05/2023): मल्टी मोडल इंटीग्रेशन सुविधा वाले मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को निर्बाध पहुंच प्रदान करने के लिए दिल्ली मेट्रो 17 मई से 31 मई तक विशेष अभियान चला रही है। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने आज शुक्रवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।
डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा कि “मल्टी मोडल इंटीग्रेशन सुविधा वाले मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को निर्बाध पहुंच प्रदान करने के अपने प्रयास में, दिल्ली मेट्रो 17 मई 2023 से एक विशेष अभियान चला रही है, ताकि वेंडरों, अतिक्रमणकारियों और ई-रिक्शा, ऑटो के कारण अनधिकृत बाधा से पैदल चलने वालों को हटाया जा सके।”
डीएमआरसी ने बताया कि “इसका उद्देश्य इन स्टेशनों पर उपलब्ध एमएमआई सुविधाओं के उचित उपयोग के लिए पैदल यात्रियों के सुरक्षित और सुचारू प्रवाह, परिवहन के मध्यवर्ती मोड और सामान्य यातायात को सुनिश्चित करना और इन मेट्रो स्टेशनों से प्रवेश/निकास के दौरान यात्रियों के लिए बाधा मुक्त आवाजाही प्रदान करना है।”
डीएमआरसी ने आगे बताया कि “यह विशेष अभियान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ और संबंधित स्टेशन कर्मचारियों के साथ 11 मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 08:00 बजे से सुबह 11:00 बजे और शाम 05:00 बजे से रात 08:00 बजे तक चलाया जाता है। यह 31 मई 2023 तक दैनिक आधार पर आयोजित किया जाएगा।”
डीएमआरसी ने बताया कि यह विशेष अभियान “पंजाबी बाग, मयूर विहार- 1, आजादपुर, वेलकम, जनकपुरी पश्चिम, दिल्ली गेट दिल्ली कैंट, कश्मीरी गेट, नेहरू एन्क्लेव, छतरपुर और जसोला विहार शाहीन बाग में चलाया जा रहा है।”