दिल्ली सरकार के सभी मंत्री पहुंचे एलजी हाउस, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19/05/2023): सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच प्रशासन पर नियंत्रण को लेकर टकराव जारी है। दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा अभी तक सर्विस सेक्रेटरी के ट्रांसफर की फाइल को मंजूरी ना देने को लेकर आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर खड़े हैं। सारे मंत्री उपराज्यपाल से सवाल पूछने आये हैं कि उपराज्यपाल साहब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को क्यों नहीं मान रहे? 2 दिन से सर्विसेज़ सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की?

इसी बीच दिल्ली के आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट में लिखा है, “हम सभी मंत्री उपराज्यपाल के घर के बाहर LG साहब से मिलने के इंतजार में खड़े हैं, क्या एलजी साहब हमसे मुलाकात करेंगे? एलजी साहिब आप SC का आदेश क्यों नहीं मान रहे? दो दिन से सर्विसेज़ सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की?”

आप मंत्री आतिशी मार्लोना ने ट्वीट में लिखा है, “LG हाउस से सभी अफसरो को फ़ोन करके धमकियाँ दी जा रहा है कि दिल्ली सरकार के आदेश ना मानें, सोमवार को आर्डिनेंस लाकर SC के आदेश को पलट दिया जाएगा।क्या LG और केंद्र सरकार SC के आदेश को पलटने की साज़िश कर रहे है? क्या LG आर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं, इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे?”

आप नेता और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट में लिखा है, “हम सभी मंत्री LG साहब से मिलने के लिए उनके आवास के बाहर इंतजार कर रहे हैं। LG साहब से गुजारिश है कि वो दिल्ली के 2 करोड़ लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों से मिलें। LG साहब हम जानना चाहते हैं आपने सर्विस सेक्रेटरी के ट्रांसफर की फाइल पर अभी तक दस्तखत क्यों नहीं किए?”