प्रयागराज में UPPCS अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच संस्कृति आईएएस कोचिंग सील!

टेन न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज (14 नवंबर, 2024): उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है। छात्रों की मांगों को लेकर चल रहे इस विरोध प्रदर्शन के बीच, आयोग से कुछ दूरी पर स्थित संस्कृति आईएएस कोचिंग को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, संस्कृति आईएएस कोचिंग ने प्रदर्शनकारी छात्रों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई थी, जिसके बाद विकास प्राधिकरण ने इसे अवैध निर्माण बताते हुए कोचिंग की बिल्डिंग को सील कर दिया।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने इस बिल्डिंग को अवैध तरीके से बनाए जाने का आरोप लगाया है और इसे अनधिकृत करार देते हुए नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है। हालांकि, सवाल यह उठता है कि जिस बिल्डिंग में संस्कृति आईएएस कोचिंग पिछले दो सालों से संचालित हो रही थी, वह सिविल लाइंस जैसे महत्वपूर्ण इलाके में अवैध निर्माण कैसे थी? इसके साथ ही, यह भी सवाल खड़ा होता है कि विकास प्राधिकरण ने दो सालों तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

इस बीच, प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के कार्यालय में एक अहम बैठक चल रही है, और छात्रों के विरोध को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में प्रदर्शनकारियों की मांगों को लेकर कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।