ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर चोर गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 6 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी ने पूछताछ में कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

मिली जानकारी के मुताबिक रात के समय उपनिरीक्षक दिव्यांश सिंह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल फोन को बेचने के लिए सैथली मंदिर के पास से गुजर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजकुमार पुत्र किरण पाल को गिरफ्तार किया, जो विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 6 मोबाइल फोन लेकर जा रहा था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अक्सर उन लोगों को अपना निशाना बनाता था, जो शराब पीकर लड़खड़ाते हुए चल रहे होते थे। उसने दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न इलाकों में इस तरह की कई चोरी की वारदातें करने की बात कबूल की है।

गिरफ्तारी के समय आरोपी चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से बरामद किए गए मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर उसकी गिरफ्तारी के बाद और भी मामलों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि यह कदम अपराध की रोकथाम के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और भविष्य में ऐसे अपराधियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।