टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (03/05/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 4 मई को शाम में पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने आज बुधवार को ट्वीट करके दी है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, “बाहरी रिंग रोड, प्रशांत विहार और टी.वी टावर पीतमपुरा में 900 मिमी व्यास ख्याला मुख्य और 1100 मिमी व्यास पश्चिमी दिल्ली मुख्य के नए प्रतिस्थापन के कारण विभिन्न कॉलोनियों और क्षेत्रों में 4 मई को शाम में पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी।”
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, “नरैना यूजीआर का कमान क्षेत्र यानी इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर गाँव, नरैना गाँव, नरैना विहार, कृषि कुंग, मानसरोवर गार्डन, राजौरी गार्डन क्षेत्र, एमईएस और कीर्ति नगर बीपीएस / यूजीआर का कमांड क्षेत्र, एचएमपी कॉलोनी, पंजाबी बाग बीपीएस/यूजीआर का आंशिक रूप से कमांड क्षेत्र, तिलक नगर, ख्याला, विष्णु गार्डन, जे जे कॉलोनी ख्याला, रवि नगर और चांद नगर और आसपास के क्षेत्र, राजा गार्डन, रमेश नगर, रघुवीर नगर, रानी बाग, मोती नगर, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, वरुण निकेतन, करम पुरा, सरस्वती गार्डन, हरि नगर और इसके आसपास के क्षेत्र, सुभाष नगर, उत्तम नगर का हिस्सा, मोहन गार्डन का हिस्सा, गणेश नगर, कृष्णा पुरी जलापूर्ति प्रभावित रहेगा।”
दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 1916, 011-23527679 और 23634469 जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने क्षेत्र संबंधित इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पंजाबी बाग के लिए 011-25223658, शिवाजी एन्क्लेव के लिए 011-25193140 / 25174140 और पश्चिम विहार के लिए 011-25281197 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके पानी की टैंकर मंगवाया जा सकता हैं।