टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (26/04/2023): दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले तीन दिनों से रात दिन धरने पर बैठे ओलंपिक पहलवानों के समर्थन में आज जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहुंचे। पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और मामले की जांच को लेकर पहलवान लगातार धरने पर बैठे हैं।
दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में लगातार राजनीतिक दलों के कई नेता पहुंच चुके हैं। अब जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश की बेटियों के साथ अन्याय हुआ है सरकार को इस पर चुप्पी तोड़नी चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए। सत्यपाल मलिक ने कहा कि बहुत शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान धरने पर बैठे हैं।
सत्यपाल मलिक ने कहा कि बेटियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं और एफआईआर भी नहीं हुआ है। बीजेपी को सबसे पहले बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करना चाहिए। इसके साथ हीं पहलवानों के समर्थन में सतपाल मलिक ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक मैं इन लोगों के साथ खड़ा हूं।
जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों ने तमाम राजनीतिक दलों एवं खाप पंचायतों से आह्वान किया है कि वह उनके साथ इस न्याय की लड़ाई में शामिल हों। दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार पहलवानों के समर्थन में हरियाणा एवं अलग-अलग राज्यों से कई किसान संगठन के नेता भी शरीक हो चुके हैं।।