टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/09/2022): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेट्टा से एसएन जंक्शन तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री जेएलएन स्टेडियम से इंफोपार्क तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया कि PM पेट्टा से SN जंक्शन तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। परियोजना की कुल लागत 700 करोड़ रुपए से अधिक है। यह परियोजना देश की सबसे टिकाऊ मेट्रो परियोजनाओं में से एक होगी और इसकी लगभग 55% ऊर्जा की ज़रूरतों को सौर ऊर्जा से पूरा किया जाएगा।
साथ ही प्रधानमंत्री JLN स्टेडियम से इंफोपार्क तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे, इसकी लंबाई 11.2 किलोमीटर है और इसमें 11 स्टेशन शामिल हैं। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत लगभग 1,950 करोड़ रुपए है।