टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 सितंबर 2023): दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली सरकार की जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं, उसमें कुछ सुधार की जरूरत है इसे लेकर बार एसोसिएशन की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को संदेश भेजा गया था। तो बार एसोसिएशन के संदेश के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज यानी सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट डिस्पेंसरी का दौरा कर औचक निरीक्षण किया।
दिल्ली हाई कोर्ट डिस्पेंसरी के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ”हमें बार एसोसिएशन से संदेश मिला कि दिल्ली हाई कोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं में कुछ सुधार की जरूरत है। इसलिए, आज औचक निरीक्षण किया गया। हमें बताया गया हैं कि एक डेंटिस्ट की जरूरत है और जल्द ही डेंटिस्ट की नियुक्ति की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि “फिजियोथेरेपी के बारे में बताया गया है कि बहुत अच्छी सुविधाएं हैं और इसके अंदर लेटेस्ट मशीनें दी जाएगी। यहां पर अल्ट्रासाउंड और डेंटिस्ट्री के भी मॉडर्न उपकरण दिए जाएंगे। ताकि यहां पर आने वाले जज, वकील और अन्य लोगों को और अच्छी सुविधाएं मिल सकें।”
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे बताया कि “एक हफ्ते के अंदर डॉक्टर की नियुक्ति कर दी जाएगी और उपकरण को मुहैया कराने में कुछ महीने का समय लग सकता है, लेकिन हम इसकी प्रक्रिया तुरंत शुरू करने वाले हैं।”