टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (24/03/2023): दिल्ली आबकारी नीति के बनाने और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित सीबीआई मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज यानी शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 31 मार्च को होगी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “जीएनसीटीडी की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित सीबीआई मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दायर जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने आदेश सुनाने की तारीख 31 मार्च तय की है।”
गौरतलब है कि सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामला में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।