टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (24/03/2023): राहुल गांधी को उनकी “मोदी सरनेम” टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल का बयान सामने आया है।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि जब राहुल गांधी ने अडानी पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे थे उसी समय से इन्होंने इस प्रकार साजिश राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए शुरू कर दी थी। मोदी सरकार के मंत्रियों ने कई बार राहुल गांधी के खिलाफ गलत आरोप लगाए। लोकसभा में राहुल गांधी को बोलने का और अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया गया। ये साफ-साफ भाजपा सरकार के लोकतंत्र विरोधी और तानाशाह वाले मनोभाव को दर्शाता है।