सीएम केजरीवाल ने किया राहुल गांधी का समर्थन, बोले- गैर BJP नेताओं को खत्म करने की साजिश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23/03/2023): गुजरात के सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गैर भारतीय जनता पार्टी नेताओं को खत्म करने की साज़िश हो रहा है।

उन्होंने ट्वीट में कहा है, “ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।”

आपको बता दें कि गुजरात के सूरत ज़िला कोर्ट ने आज यानी बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को उनकी कथित ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर 2019 में दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया था और 2 साल कैद की सज़ा सुनाया था। हालांकि कुछ देर बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को ज़मानत दे दिया।