दिल्ली: रामलीला मैदान में जुटे किसान, मोदी सरकार को दी चुनौती

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (20/03/2023): दिल्ली के रामलीला मैदान में आज संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से किसान संगठनों के नेता जुटे हुए हैं।

रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से 2000 जवानों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस के अलावा सीआरपीएफ सीआईएसएफ रैपिड एक्शन फोर्स समेत कई सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने टेन न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि एमएसपी की गारंटी हमारी मुख्य मांगे हैं। इसके साथ बिजली संशोधन विधेयक, 2022 को वापस लिया जाए। इसके अलावा किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए थे उसे वापस लेने के भी हमारी सरकार से मांग है।

रामलीला मैदान में टेन न्यूज से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू किया जाए और किसानों पर को कर्ज है उसे भी माफ किया जाए।।