टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (03/04/2022): पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है, 13 दिन में 11 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ चुके हैं। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण आम जनता का महंगाई से बुरा हाल है। आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुयी है, इसी के साथ दो सप्ताह से भी कम समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ पेट्रोल के दाम 103.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.67 रुपए प्रति लीटर है।
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल कीमत 118.41 रुपए प्रति लीटर पहुंच गयी है और डीजल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल की कीमत 102.64 रुपए प्रति लीटर पहुंच है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल के दाम 113.03 रुपए और डीजल की कीमत में 80 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल के दाम 97.82 रुपए प्रति लीटर है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम
आप अपने शहर के रोज पेट्रोल और डीजल के दाम चेक कर सकते है। आप SMS के जरिए पेट्रोल और डीजल की कीमत जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। वहीं बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।