मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी, कई मार्ग रहेंगे बंद। जान लें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 मार्च 2023): दिल्ली में हुए आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को बीते रविवार को CBI ने गिरफ्तार कर लिया था। आज सीबीआई की पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

कई मार्ग रहेंगे बंद

मनीष सिसोदिया को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिसोदिया की पेशी को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। इस बाबत सुरक्षाकर्मियों को सुबह पांच बजे से ही तैनात किया गया है। ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग सकता है।

लाला लाजपत राय मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, लोधी कॉलोनी आदि मार्गों को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है। सिसोदिया के कोर्ट में पेश होने तक डीडीयू मार्ग बंद रहेगा। ऐसे में मिंटो रोड, विकास मार्ग से आईटीओ व तिलक मार्ग से डीडीयू मार्ग जाने वाले ट्रैफिक को परिवर्तित किया जाएगा। पुलिस के कई आला अधिकारियों को खुद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया गया है।।