टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 मार्च 2023): दिल्ली में हुए कथित आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीते रविवार को CBI ने गिरफ्तार कर लिया था। आज सीबीआई की पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। आज 2 बजे सीबीआई के अधिकारी मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई शनिवार को अदालत से मनीष सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे सिसोदिया: CBI
सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि मनीष सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और इसीलिए सूत्रों का दावा है कि सीबीआई कोर्ट में मनीष कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।।