टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (24/02/2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज यानी शुक्रवार को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों और अन्य दिल्ली एजेंसियों के 1200 नव चयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया है। इस बात की जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हम पिछले 8 महीनों के दौरान 12000 से अधिक उम्मीदवारों को स्थायी सरकारी रोजगार प्रदान करने में सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि यह अब तक 2017-21 के दौरान की गई औसत 5880 वार्षिक भर्तियों से अधिक है।
उन्होंने बताया कि चयनित 12 हजार से अधिक में से 9369 को अकेले शिक्षा विभाग के लिए नियुक्त किया गया है, जबकि अन्य में परिवहन, एफएसएल और समाज कल्याण आदि शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियों में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।