टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (18/02/2023): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक की। इस बैठक में कई राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हुए। वहीं बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद बताया कि “हमने आज घोषणा की है कि जीएसटी मुआवजे के लंबित शेष का पूरा बकाया आज से चुका दिया जाएगा।दूसरे शब्दों में जीएसटी मुआवजे का पूरा बकाया- जून का कुल 16,982 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया जाएगा।”
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि “राब का GST रेट कम किया जा रहा है। अगर खुला राब लिया जाता है तो उसमें रेट 0% GST लगेगा और अगर यही प्री पैकेट और लेबल्ड होगा तो उसमें 5% GST लगेगा। पेंसिल शार्पनर में GST को कम करके 18% से 12% किया गया है। टिकाऊ कंटेनरों पर लगे टैग ट्रैकिंग डिवाइस या डेटा लॉगर्स पर GST में कुछ शर्तों के अधीन 18% से घटाकर शून्य किया गया है।”