टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (18/02/2023): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज यानी शनिवार को अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के पास से 10 पिस्टल और एक कार बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद समीर और एक किशोर के रूप में हुआ है। वहीं आरोपियों ने सांसद के एक सप्लायर से पिस्तौलें खरीदीं है और नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों को दिल्ली में आपूर्ति किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, “अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले सिंडिकेट के 2 सदस्य मोहम्मद समीर और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कुल 10 पिस्टल और एक कार बरामद हुई है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने सांसद के एक आपूर्तिकर्ता से पिस्तौलें खरीदीं और नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों को दिल्ली में आपूर्ति की।”