देशभर में बढ़ रहा सड़क पर घसीटने का मामला, बेंगलुरु में 71 वर्षीय बुजुर्ग को घसीटा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 जनवरी 2023): देशभर से सड़क पर दुर्घटना होने के बाद बाइक सवार, कार सवार द्वारा लोगों को कई किलोमीटर तक घसीटने का मामला बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक वीभत्स घटना बेंगलुरु से सामने आया है। जहां एक युवक ने 71 वर्षीय बुजुर्ग को स्कूटी से सड़क पर घसीट दिया।

जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक युवक ने स्कूटी से एक बुजुर्ग को टक्कर मार दिया, और जब बुजुर्ग उसके पास आया तो उसे युवक ने अपने स्कूटी से घसीटने लगा। कुछ दूर जाकर एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपनी गाड़ी को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया, और स्कूटी को रोका, जिस कारण बुजुर्ग की जान बच गई।

स्वाति मालीवाल का ट्वीट

घटना का वीडियो साझा करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल कर ट्वीट करते हुए कहा ” लोगों के अंदर इंसानियत मरती जा रही है। बेंगलुरु में एक 71 साल के आदमी को इस स्कूटर चालक ने सड़क पर घसीटा। स्कूटर से एक्सीडेंट के बाद बुजुर्ग स्कूटर चालक के पास गया तो उसने स्कूटर भगा दिया। क़िस्मत अच्छी थी जो जान बच गई। बेहद शर्मनाक एवं डरावना ट्रेंड शुरू हो गया है।”

जिस तरह से देशभर में सड़क दुर्घटना के बाद लोगों को सड़क पर घसीटने के मामले बढ़ रहे हैं, यह काफी सोचनीय एवं चिंतनीय है।