टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (10/01/2023): कंझावला मौत मामले में मृतक लड़की अंजलि के रिश्तेदार और कुछ अन्य लोगों ने न्याय की मांग करते हुए आज यानी मंगलवार को सुल्तानपुरी थाने के बाहर धरना पर बैठे हैं। इस मामले को लेकर मृतका के मामा ने एक बार फिर पुलिस पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जब आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है तो पुलिस और क्या देखना चाहती है?
मृतक लड़की के मामा ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “SHO ने कहा कि वह हमें DCP से बात करवाएंगे और मामले में धारा 302(हत्या) दर्ज करना उनके हाथ में नहीं बल्कि बड़े अफसरों के हाथ में है।”
मृतक अंजलि के मामा ने आगे कहा कि “जांच जारी है। हम ये चाहते हैं कि जब आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है तो पुलिस और क्या देखना चाहती है?”
उल्लेखनीय है दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 1 जनवरी की रात को एक कार ने स्कूटी सवार एक 20 वर्षीय लड़की अंजलि को कथित तौर पर टक्कर मार दी और फिर 10 से 12 किलोमीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई। इस दर्दनाक हादसे में अंजलि की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन, आशुतोष और अंकुश खन्ना शामिल हैं। वहीं सातवें आरोपी अंकुश खन्ना को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 7 जनवरी को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दिया है। अंकुश खन्ना ने शुक्रवार को खुद ही दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।।