टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (09/01/2023): कंझावला मौत मामले में अंजलि की मां ने सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही अंजलि की मां ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है। वहीं आज सुबह अंजलि के घर चोरी की घटना की खबर सामने आई है। अंजलि के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके घर का ताला तोड़कर LCD चुराया गया है।
इस मामले में अंजलि की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमारे घर में अब तो चोरी भी हो गई, पुलिस कुछ नहीं कर रही। मामले(अंजलि हत्याकांड) की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
वहीं इस मामले में आज दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले 5 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने इन्हें 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा था। पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 1 जनवरी की रात को एक कार ने स्कूटी सवार एक 20 वर्षीय लड़की अंजलि को कथित तौर पर टक्कर मार दी और फिर 10 से 12 किलोमीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई। इस दर्दनाक हादसे में अंजलि की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन, आशुतोष और अंकुश खन्ना शामिल हैं। वहीं सातवें आरोपी अंकुश खन्ना को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 7 जनवरी को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दिया है। अंकुश खन्ना ने शुक्रवार को खुद ही दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।।