राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ हवा भी हुई जहरीली, AQI 418 दर्ज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/01/2023): दिल्ली में भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 दर्ज किया गया है। वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, हवा की गति और तापमान के चलते अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता और खराब होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में कल यानी सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 434 दर्ज किया गया था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कल यानी मंगलवार को 12 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चारपहिया वाहनों के परिचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी आदेश दिया है कि यदि कोई BS-III, पेट्रोल और BS-IV, डीजल LMV (4 व्हीलर) सड़कों पर चलता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194(1) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा, जो 20,000 रुपये का जुर्माना प्रदान करता है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब ‘ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।