दिल्ली की सड़कों पर इन गाड़ियों की लेकर न निकलें, देना होगा जुर्माना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 जनवरी 2023): राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का संकट लगातार बरकरार है, धुंध और कोहरे की वजह से लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। राजधानी में वायु गुणवत्ता इंडेक्स का आंकड़ा 400 के ऊपर पहुंच चुका है।

बढ़ते प्रदूषण के मद्देनहर दिल्ली एनसीआर में ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के निर्देशानुसार दिल्ली सरकार ने 12 जनवरी तक बीएस -3 पेट्रोल और बीएस -4 डीजल वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।

नियमों को अनदेखी करने पर देना होगा जुर्माना

प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली एनसीआर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाले गाड़ियों को चलाने पर गाड़ी मालिक को 20 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।।