गाजियाबाद: रोड शो में दिखेगा पीएम मोदी का जादू, भाजपा के गढ़ में पीएम का रोड शो

टेन न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद (05 अप्रैल 2024): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल, शनिवार को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। इस चुनावी माहौल में यह पहला मौका होगा जब पीएम रोड शो करेंगे। यह रोड शो करीब एक किलोमीटर का होगा जो अंबेडकर नगर से निकलेगा। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर केंद्रीय एजेंसियां और पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट मोड पर हैं।

ठाकुर समाज को साधने में जुटे पीएम मोदी

पीएम मोदी के रोड शो के पीछे की वजह नाराज ठाकुर समाज बताया जा रहा है। आपको बता दें कि ठाकुर समाज को अपने पाले में करने के लिए बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रामलीला मैदान पहुंचे थे। अब 6 अप्रैल को खुद पीएम मोदी ने मोर्चा संभालते हुए ठाकुर समाज को मनाने के लिए रोड शो करने का निर्णय लिया है।

भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 6 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए वोट मांगेंगे और चुनाव प्रचार के लिए रोड शो भी करेंगे। यह रोड शो कालका गढ़ी चौक से शुरू होकर चौधरी मोर तक निकाला जाएगा। इस रोड शो के दौरान कई राज्यों की संस्कृति भी देखने को मिलेगी। 1 किलोमीटर लंबी रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। प्रत्येक व्यापार मंडल से 300 व्यापार मंडल भी यहां मौजूद रहेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी भाजपा के गढ़ में शहर में पहली बार रोड शो करेंगे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।