टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08/01/2023): भूमिगत जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन के फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार और मंगलवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल यानी शनिवार को ट्वीट करके दिया है।
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, भूमिगत जलाशय व बूस्टर पम्पिंग स्टेशन की फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम के कारण 9 और 10 जनवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगा। दिल्ली जल बोर्ड ने निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से जमा कर लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि पानी का टैंकर मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जाएगा।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, प्रकाश मोहल्ला, वसंत अपार्टमेंट, दक्षिणपुरी, पंचशील, पुष्प विहार, पंचशील एन्क्लोजर, शाहपुर जाट, गुलमोहर पार्क, जीके-1, सुभाष नगर, बेरी वाला बाग एचटी बीपीएस, वसंत कुंज, द्वारका, नसीरपुर, पालम, महावीर एन्क्लेव और सागरपुर सेक्टर-1, सेक्टर-7, सेक्टर-9 मंगलापुरी, इंद्रा पार्क, 468 एसएफएस हाउस पॉकेट-1, सेक्टर-9, 540 SFS हाउस पॉकेट-2, सेक्टर-9, द्वारका WTP, 2096 SRT सेक्टर 16B, पॉकेट-I द्वारका, 1776 SRT सेक्टर 16B, पॉकेट-II द्वारका, 1760 जनता फ्लैट्स सेक्टर 16B, पॉकेट-III द्वारका, मौजपुर, ब्रह्म पुरी, जगजीत नगर, करतार नगर, विजय कॉलोनी, गौतम विहार, गवरी एक्सटेंशन, जय प्रकाश नगर, अरविंद नगर, घोंडा गांव और आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगा। ।