राहुल गांधी ने बताया रोजगार देने का रोडमैप, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 जनवरी 2023): राहुल गांधी की अगुआई वाली भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंची है। राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में अपने भाषण के दौरान बताया कि लाखों लोगों को कैसे मिलेगा रोजगार।

रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “रोजगार अगर आप सेकंड ग्रीन रिवोल्यूशन करोगे, एग्रीकल्चर को ट्रांसफॉर्म करोगे, फूड प्रोसेसिंग के जाल बिछाओगे वहां से आएगा रोजगार। करोड़ों लोगों को रोजगार मिल सकता है और रिस्पेक्टेबल रोजगार मिल सकता है। स्मॉलर और मीडियम इंडस्ट्री को डिस्ट्रॉय किया गया है। आप एक भी नाम बता दो जो छोटी कंपनी चलाता हो, और कमाकर करोड़पति हो गया हो। जो रोजगार दे सकते हैं जो सपने पूरा कर सकते हैं उनकी हत्या हो रही है।”

 

“रोड मैप ये है कि जो स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री की बेस है हिंदुस्तान की उसको प्रोटेक्ट किया जाए, उसे फाइनेंस दिया जाए और जो छोटे बिजनेस हैं इनको टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर इनमें 5 या दस को बड़ा बिजनेस बनाया जाए।”

“दूसरी तरफ हमारा जो शिक्षा का सिस्टम है ये सिर्फ पांच रास्ते दिखा रहा है जबकि देश में लाखों रास्ते हैं। जिसदिन ये देश स्किल्स की रिस्पेक्ट करना शुरू कर दे ये देश सुपर पॉवर बन जाएगा, तबतक ये सब खोखला है। स्किल्स जो है चाहे वो पढ़ाई की हो, किसान की हो या पढ़ाई की हो उसका आज मजाक उड़ाया जाता है। जिस दिन उसका सम्मान करना शुरू कर देंगे, ये देश चाइना को पीछे छोड़ देगा और सुपर पॉवर बन जाएगा।”