IPS अमित लोढ़ा पर पहले ‘Khakee’ वेब सीरीज बनी, अब भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 दिसंबर 2022): आईपीएस अमित लोढ़ा जो कि बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं, इन दिनों आईपीएस लोढ़ा दो वजहों से सुर्खियों में है। पहला यह कि उनके द्वारा लिखे किताब ‘Bihar Dairies’ पर नेटफ्लिक्स द्वारा एक सुपरहिट वेब सीरीज बनाई गई है ‘Khakee:The Bihar Chapter’, और यह वेब सीरीज धूम मचा रही है।

दूसरी वजह है कि अमित लोढ़ा से जुड़े एक करप्शन के मामले ने तुल पकड़ ली है। आईपीएस अमित लोढ़ा जो कि बिहार कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अमित लोढ़ा पर 12,372 रुपए और उनकी पत्नी कौमिदी पर 49 लाख 62 हजार रूपए लेने का आरोप है।

आईपीएस अमित लोढ़ा पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि ‘अवैध रूप से अर्जित धन के लेन-देन’ को सुविधाजनक बनाने के लिए कंपनी और कौमिदी के बीच एक समझौता हुआ था। बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ करप्शन और वित्तीय अनियमितता मामले में FIR दर्ज की है।

करप्शन मामले में फिलहाल IPS अमित लोढ़ा को सस्पेंड कर दिया गया है, वे भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों का सामना कर रहे हैं।।