टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/08/2022): केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘मोदी@ 20’ पर एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि “मोदी जी को हर व्यक्ति ने अपने-अपने नजरिए से देखा है। किसी को गरीबों का कल्याण करने वाला समाज सेवक दिखाई पड़ता है तो किसी को देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाल दृढ़ इच्छाशक्ति वाला एक मजबूत नेतृत्व दिखाई पड़ता है।”
उन्होंने कहा कि “आजादी के बाद इतने वर्षों तक 60 करोड़ ऐसे लोग थें जिनके पास न बैंक खाते थे, न लाइट थी, शौचालय नहीं थे, घर नहीं थे, स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं थी। इन 60 करोड़ लोगों के लिए बाते होती थीं, लेकिन काम कुछ नहीं होता था। नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद पहली बार 60 करोड़ लोगों के जीवन में सार्थक परिवर्तन दिखा।”
उन्होंने कहा कि “नरेन्द्र मोदी जी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो बुराई में से भी अच्छाई को निकाल लेते हैं। नरेन्द्र मोदी जी को आप कभी भी देखोगे तो एक आदर्शवादी नेता को प्राप्त करोगे।”