एस्टीमेट कमेटी की रिपोर्ट कार्पोरेट टैक्स कट के कारण मात्र 2 सालों में ₹1.84 लाख करोड़ का नुकसान, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (16/08/2022): कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा की एस्टीमेट कमेटी ने यह आंकड़ा दिया है, कि वित्तीय वर्ष 2020 और वित्तीय वर्ष 2021 के इन 2 सालों में कॉर्पोरेट टैक्स कटौती के कारण ₹1.84 लाख करोड़ का राजस्व नुकसान हुआ है। 20 सितम्बर 2019, जब भारत सरकार यानी सूट-बूट की सरकार ने कॉर्पोरेट्स टैक्स को 30% से घटाकर 22% कर दिया और जो नई मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियां हैं, उसके टैक्स को घटाकर 18% की जगह 15% कर दिया।

 

गौरव वल्लभ ने कहा की 20 सितंबर 2019 की तिथि महत्वपूर्ण है। क्योंकि PM 22 सितंबर 2019 को ‘हाउडी हाउडी’ करने अमेरिका गए थे। कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान तब होता है, जब वित्तमंत्री GST काउंसिल की बैठक में कहती हैं-राज्यों को GST कम्पनसेशन देने का पैसा नहीं है। पिछले 3 सालों में सरकार और सरकार के एजेंट्स ने ढिंढोरा पीटा कि कॉर्पोरेट टैक्स कटौती के कारण सरकार का ओवरऑल रेवेन्यू बढ़ गया। लेकिन एस्टीमेट कमेटी ने कहा कि कार्पोरेट टैक्स कट के कारण मात्र 2 सालों में ₹1.84 लाख करोड़ का नुकसान हुआ।