ग्रामीण बैंकों का निजीकरण और राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना को लेकर दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (10/08/2022): दिल्ली के जंतर मंतर पर बैंकों में हो रहे निजीकरण के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक एम्प्लॉय एसोसिएशन के बैनर तले पूरे देश से आए ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने सरकार के तरफ से किए जा रहे बदलाव को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की ये सरकार सरकारी संपत्ति को बेचना चाहती है।

धरने में शामिल ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक एम्प्लॉय एसोसिएशन के सेक्रेटरी एस वेंकटेश्वर रेड्डी ने कहा की भारत सरकार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का निजीकरण करना चाहती है। सरकार अपनी पूंजी प्रायोजक बैंकों को ट्रांसफर करने का षडयंत्र कर रही है। इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।

 

हमारी मांग है कि देश भर की सभी 43 ग्रामीण बैंकों को आपस में मिलाकर भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की जाय। वेंकटेश्वर रेड्डी ने कहा कि भारत सरकार ग्रामीण बैंक कर्मियों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है। ग्रामीण बैंक कर्मियों को पूरी तरह से प्रायोजक बैंकों के समान सभी भत्ते और सुविधाएं अभी भी नहीं दी जा रही हैं। अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा।