नई शराब नीति आने के बाद शराब के बोतलों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (02/08/22): दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा लाई गई नई शराब आबकारी नीति पर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बीजेपी इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा की केजरीवाल जी 30 जुलाई को कहते हैं कि 3,000 करोड़ रुपये का अधिक रेवेन्यू नई आबकारी नीति से मिला है। लेकिन सच्चाई ये है कि 31 जुलाई को दिल्ली सरकार की कैबिनेट नोट ये बता रहा है कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति आने के बाद रेवेन्यू में भारी कमी आई है।

आदेश गुप्ता ने कहा की 2019-20 में दिल्ली का अनुमानित राजस्व 8,911 करोड़ रुपये का था, लेकिन ये घटकर 7,039 करोड़ रुपये रह गया। वहीं 2021-22 में राजस्व में 37.5 प्रतिशत की कमी आई है। नई शराब नीति आने के बाद करीब 2,151 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

 

आदेश गुप्ता ने कहा की दिल्ली सरकार ने सारे नियमों को नजर अंदाज कर शराब के ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने का काम किया है।

आदेश गुप्ता ने कहा की इसी कैबिनेट रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शराब की बोतलों की बिक्री ज्यादा हुई है। एक तरफ ये राजस्व के नुकसान की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ शराब की बोतलें ज्यादा बिकी हैं। यानि, दिल्ली सरकार के खजाने को गलत तरीके से लूटा गया और शराब माफियाओं को अधिक फायदा पहुंचाया गया है।