दिल्ली में आने वाले 5 साल में 20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान।

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (24/07/22): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, दिल्ली सरकार आगामी 5 वर्षों में 20 लाख रोजगार देगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा की आने वाले 5 साल में हमने 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में आज मैं एक घोषणा करने वाला हूं कि दिल्ली को भारत का फूड कैपिटल माना जाता है, इसलिए यहां के जितने फूड हब है उन सबको विकसित किया जाएगा।

इन फूड हब के अंदर हम फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करेंगे, फूड सेफ्टी का ध्यान रखेंगे और फूड हब की ब्रांडिंग की जाएगी। हमें उम्मीद है कि इससे बहुत रोजगार पैदा होगा। पहले चरण में हम दो फूड हब तैयार करेंगे। पहला-मजनू का टीला और दूसरा चांदनी चौक है।

 

केजरीवाल ने कहा की इस दोनों फूड हब को विकसित करने के बाद हम अगले चरण में दिल्ली के अन्य फूड हब को विकसित करने का काम करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इससे रोजगार बढ़ेगा।