सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थित को लेकर कांग्रेस ने उठाया सवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/07/2022): संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले सरकार द्वारा आज रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाया गया। ये बैठक संसद एनेक्सी भवन में आयोजित किया गया था। इस बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में भाजपा के नेता पीयूष गोयल और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थित को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि क्या यह ‘असंसदीय’ नहीं है?

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “संसद के आगामी सत्र पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक अभी शुरू हुई है और प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अनुपस्थित हैं। क्या यह ‘असंसदीय’ नहीं है?”

बता दें कि इस बैठक में कुल 45 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया था, जिनमें से 36 पार्टियों ने आज सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया।